द फॉलोअप डेस्क
बिहार के आरा में दिवाली के दिन प्रेमिका से मिलने जाना एक किशोर के लिए खतरनाक साबित हुआ। यहां प्रेमिका के गांव वालों और परिजनों ने प्रेमी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इन लोगों ने किशोर को खंभे से बांध कर इतना पीटा कि उसने दम तोड़ दिया। यह घटना तरारी थाना क्षेत्र के बड़गांव की बताई जा रही है। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की छानबीन में जुट गई है। बता दें कि मृत नाबालिग की उम्र महज 16 साल है। इस मामले में आरोपियों ने प्रेमी को चोर बताकर उसकी पिटाई की। वहीं, घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर लिया जाएगा।प्रेमिका को हैप्पी दिवाली बोलने गया था किशोर
उक्त घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार मृत किशोर दिवाली की रात अपनी प्रेमिका को हैप्पी दिवाली बोलने उसके घर गया था। लेकिन प्रेमिका के परिवार वालों को इस बात की भनक लग गई। किशोर को सबने मिलकर पकड़ लिया और चोर बताकर पिटाई शुरू कर दी। भीड़ में शामिल लोगों ने ही उसे एक बिजली के पोल से बांध दिया और बुरी तरह से पिटाई करने लगे। मारपीट से किशोर की मौत हो गई।
4 आरोपी हुए गिरफ्तार
आपको बता दें, मृतक किशोर तरारी थानाक्षेत्र के बडकागांव के रहने वाले मनोज बारी का 16 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे तरारी थानाक्षयक्ष पीके भास्कर ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं, घटना की जानकारी मिलने पर पिरो पुलिस इंस्पेक्टर मुकेश कुमार और भोजपुर एएसपी के के सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये।मृतक के पिता ने दिया बयान
इस घटना के संबंध में मृतक के पिता मनोज बारी ने पुलिस के समक्ष मौखिक बयान दिया है। उन्होंने बताया कि मेरा बेटा प्रेम कुमार कई महीने से गांव के अजय शर्मा के घर गिट्टी छड़ के दुकान पर मजदूरी का काम करता था। गुरूवार की आधी रात दुकानदार ने फोन से बताया कि प्रेम को घर में चोरी और छेड़खानी करते रंगे हाथ पकड़ा गया है। लेकिन जब मैं मौके पर पहुंचा, तो देखा कि आरोपी अपने दरवाजे पर स्थित बिजली की खम्भे से मेरे बेटे को बांधकर बेरहमी से पीट रहे हैं। उन लोगों ने मेरी नजरों के सामने ही मेरे बेटे की पीट-पीट कर हत्या कर दी। मेरा अधमरा बेटा पानी पीने के लिए तड़प रहा था, तब मेरी पुत्री नेहा ने पानी लाकर अपने भाई को एक घूंट पानी पिलाने की कोशिश की तो हत्यारों ने गाली-गलौज देते हुए पानी भी नहीं पिलाने दिया।